scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशबाहरी दिल्ली में संपत्ति विवाद के कारण व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बाहरी दिल्ली में संपत्ति विवाद के कारण व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली में कथित रूप से संपत्ति विवाद में 54 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धरमवीर रोहिणी सेक्टर तीन में एक सरकारी शराब दुकान में काम करते थे। सोमवार रात को जब वह घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। व्यक्ति अपनी कार में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था और जिस जगह उसे गोली मारी गई थी वहां से खून बह रहा था।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बेटे ने बवाना पुलिस थाने में घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि धर्मवीर को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि हत्या का कारण लंबे समय से चल रहा संपत्ति विवाद था।’’

परिवार के सदस्यों ने बताया कि इलाके में एक प्लॉट को लेकर शुरू से विवाद था।

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments