scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या : आरोपी कांस्टेबल फरार

मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या : आरोपी कांस्टेबल फरार

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर के एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के दौरान 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दिल्ली पुलिस के फरार कांस्टेबल की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी कांस्टेबल शोकेंद्र फरार है और कई पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा गांव में मेहकर सिंह (60) की रविवार रात झगड़े के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। झड़प में उसके दो बेटे भी घायल हो गए।

बंसल ने बताया कि मेहकर सिंह और एक अन्य व्यक्ति सतपाल के बीच जमीन के एक टुकड़े के मालिकाना हक को लेकर टकराव हुआ। झड़प के दौरान शोकेंद्र ने कथित तौर पर गोली चलाई जिसमें मेहकर सिंह की मौत हो गई।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments