नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) एक विशेष अदालत ने 2015 में नोएडा में टीसीएस कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की हत्या के मामले में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र शशांक जादोन और उसके साथी एवं कैब चालक मनोज कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अदालत ने जादोन और कुमार पर क्रमश: 70,000 रुपये और 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों को 20 सितंबर को विशेष अदालत ने चौहान की हत्या का दोषी ठहराया था। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल 2015 को नोएडा के सेक्टर 76 में चौहान का तब पीछा किया गया और गोली मारकर हत्या कर दी गई जब जादोन उनकी फॉर्च्यूनर कार लूटने की कोशिश कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने सोमवार को सोमवार को सजा सुनाई।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.