scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशउत्तरी दिल्ली में व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

उत्तरी दिल्ली में व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली में कथित तौर पर एक महिला से दोस्ती को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नाजिम ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे सुभाष मार्ग पर अजय नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अजय को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाजिम और अजय खानाबदोश हालत में जमना बाजार इलाके में रहते थे। उन्होंने कहा कि यह घटना एक महिला से दोस्ती को लेकर हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments