scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशअवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, 'आरोपी' महिला कुछ घंटों बाद फंदे से लटकी मिली

अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, ‘आरोपी’ महिला कुछ घंटों बाद फंदे से लटकी मिली

Text Size:

लातूर, 31 मार्च (भाषा) संदिग्ध अवैध संबंध के चलते 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का रहस्य सोमवार को तब और गहरा गया जब आरोपियों में से एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटकी पायी गई। यह जानकारी लातूर पुलिस ने दी।

लातूर जिले के करकट्टा गांव के निकट एक बजरी इकाई में पर्यवेक्षक के रूप में काम करने वाले शरद इंगले पर दरांती और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमलावरों ने इंगले का गला रेत दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर देर रात मुरुद पुलिस थाने में पांच लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह जानलेवा हमला क्या मृतक के विवाहेतर संबंध के कारण हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी में नामजद पांच लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, वहीं एक आरोपी महिला का शव सोमवार सुबह गांव के जंगली इलाके में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।

इंगले की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाषा

अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments