scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशझारखंड में शराब के नशे में हुए झगड़े में व्यक्ति की हत्या, तीन गिरफ्तार

झारखंड में शराब के नशे में हुए झगड़े में व्यक्ति की हत्या, तीन गिरफ्तार

Text Size:

चाईबासा (झारखंड), एक दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में ‘हड़िया’ (स्थानीय रूप से निर्मित चावल की बीयर) पीने को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पत्थरों से वार कर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गांव के मुंडा (मुखिया) ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार को टोंटो थाना अंतर्गत पूर्णापानी गांव बाजार टांड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसकी हत्या की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में शव की पहचान पूर्णापानी गांव के मुकरू देवगम के रूप में हुई।

मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगन्नाथपुर) राफेल मुर्मू के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया था।

मुर्मू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद से पास के जंगल में छिपे हुए थे।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को जंगल में छापा मारा और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो पूर्णापानी गांव के निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार लोगों ने बताया कि तीनों आरोपी और पीड़ित हड़िया पी रहे थे। तभी देवगम का शराब का कटोरा ज़मीन पर गिर गया, जिससे दोनों में झगड़ा हो गया।

मुर्मू ने बताया कि इसके बाद मारपीट होने लगी और तीनों आरोपियों ने देवगम को लाठियों और पत्थरों से मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments