नागपुर (महाराष्ट्र), 22 जनवरी (भाषा) नागपुर के रामेश्वरी इलाके में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अलग रह रही अपनी पत्नी पर शनिवार को तेजाब जैसा तरल पदार्थ फेंक कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अजनी थाना के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति प्लंबर का काम करता है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू सहायिका का काम करती है। चार जनवरी को पति से झगड़े के बाद ससुराल छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी ने साइकिल से काम पर जा रही अपनी पत्नी को रोका और उसके चेहरे पर तेजाब जैसा कुछ पदार्थ फेंक दिया तथा मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गया।
अधिकारी ने बताया कि आस-पड़ोस के लोग महिला को एक अस्पताल ले गए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने जांच के लिए तरल पदार्थ के नमूने एकत्र किए। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 326 (ए) (तेजाब से हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.