वायनाड (केरल), छह सितंबर (भाषा) केरल के वायनाड जिले में शनिवार तड़के एक जंगली हाथी के हमले में 51 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति घायल हो गया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान चिन्नन के रूप में हुई है, जो यहां थिरुनेल्ली पंचायत के मन्नुंडी बस्ती का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि हाथी ने व्यक्ति पर हमला उस समय किया गया जब वह जंगल से सटे उसके घर के परिसर में घुस आए जंगली हाथी को भगाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि हाथी के हमले में चिन्नन की पसली और कंधे की हड्डी टूट गयी।
अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को पहले पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे विशेषज्ञ देखभाल के लिए पड़ोसी कोझीकोड जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि वन अधिकारियों और त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) ने इलाके का दौरा किया और आवश्यक उपाय किए।
भाषा
अमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.