कोच्चि, पांच जनवरी (भाषा) केरल के कोच्चि में एक होटल के बाहर खड़ी कार में 65 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जोशी वी. के. के रूप में हुई है, जो कोच्चि के पास अलुवा के निवासी थे।
पुलिस के अनुसार पेशे से कैब चालक जोशी शनिवार रात को अपनी कार में एक यात्री को लेकर होटल पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार संदेह है कि कैब चालक की मृत्यु कल रात हुई होगी, जब वह उक्त व्यक्ति को छोड़ने के बाद होटल के बाहर खड़ी अपनी कार में वापस लौटे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जोशी को संभवतः दिल का दौरा पड़ा या वह किसी अन्य बीमारी की वजह से वाहन के अंदर अचानक गिर गए।
अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। फुटेज से साफ पता चलता है कि कैब चालक जोशी को अचानक बेचैनी महसूस हुई और जैसे ही वह वाहन में बैठने वाले थे, वह गिर पड़े।”
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा नोमान अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.