नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में एक मोटरसाइकिल के फिसलकर फुटपाथ से टकरा जाने के कारण उस पर सवार बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुशांत (26) ने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया, जिससे उसका दोपहिया वाहन फुटपाथ के किनारे से जा टकराया।
यह घटना 18 मई की मध्य रात्रि के करीब पंचशील पार्क क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘19 मई को हौज खास थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है और यह नियंत्रण खोने के कारण हुई दुर्घटना प्रतीत होती है।
अधिकारी ने बताया कि सुशांत नोएडा में एक निजी फर्म में मानव संसाधन (एचआर) कर्मचारी के रूप में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुशांत के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.