scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशकेरल में कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, सीआईएसएफ के दो कर्मी हिरासत में

केरल में कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, सीआईएसएफ के दो कर्मी हिरासत में

Text Size:

कोच्चि, 15 मई (भाषा) केरल के एर्णाकुलम जिले में नेदुम्बस्सेरी के पास झगड़े के बाद एक कार की कथित टक्कर से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की पहचान अंगमाली निवासी इविन जीजो के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

खबरों के अनुसार, यह घटना जीजो और निजी कार में सवार सीआईएसएफ के दो कर्मियों के बीच वाहन को रास्ता देने को लेकर कहासुनी के बाद हुई। इस विवाद के बाद जीजो कथित तौर पर कार के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद कार सवार ने कथित तौर पर कार से जीजो को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीजो कुछ दूर तक कार के बोनट से चिपका हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि बोनट से गिरने के बाद कार ने उसे कुचल दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया और जीजो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति फिलहाल नेदुम्बस्सेरी पुलिस की हिरासत में है, जबकि घटना में घायल हुए एक अन्य आरोपी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

इस बीच, सीआईएसएफ ने एक बयान में कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी आंतरिक जांच कर रहे हैं, जो समयबद्ध तरीके से पूरी हो जाएगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments