scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशबंगाल में कीटनाशक सेवन से व्यक्ति की मौत, परिवार ने एसआईआर से परेशान होने का दावा किया

बंगाल में कीटनाशक सेवन से व्यक्ति की मौत, परिवार ने एसआईआर से परेशान होने का दावा किया

Text Size:

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 58 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर कीटनाशक के सेवन से मौत हो गई। हालांकि, परिवार ने दावा किया है कि व्यक्ति मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े मुद्दों को लेकर परेशान था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बदुरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जदुरहाटी पुरबा निवासी सफीकुल मंडल के रूप में हुई है। उसने यहां एसआईआर शुरू होने के बाद 2002 की मतदाता सूची की जांच की थी।

बशीरहाट पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवार का दावा है कि मंडल का नाम मतदाता सूची में था, लेकिन परिवार के कई अन्य सदस्यों के नाम नदारद थे। इससे बड़ी मुश्किल आने की आशंका से वह घबरा गया।’’

उन्होंने बताया कि मंडल ने कथित तौर पर मंगलवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया था और परिवार के सदस्य उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए थे।

अधिकारी ने बताया कि बाद में मंडल को कोलकाता के कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बदुरिया से विधायक काजी अब्दुर रहीम दिलू ने बुधवार सुबह परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

हाल के हफ्तों में, उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया सहित कई जिलों से एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चिंता से जुड़ी मौतों की ऐसी ही खबरें सामने आई हैं।

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान शुरू किया है। एसआईआर घर-घर जाकर मतदाता का सत्यापन करने का अभियान है जिसका उद्देश्य फर्जी, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना और नए पात्र मतदाताओं को जोड़ना है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments