नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तेज रफ्तार एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पश्चिम विहार निवासी राजेश मेहता (55) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना 26 अप्रैल की है और पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में सूचना मिली कि रिंग रोड पर एक घायल व्यक्ति पड़ा हुआ है। घायल व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘ट्रॉमा सेंटर’ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से आधार कार्ड बरामद किया जिसके बाद मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी मुलू (34) के रूप में हुई और पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है।
डीसीपी ने कहा, ‘‘आरके पुरम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने और भारी यातायात के कारण शुरू में सुराग नहीं मिल पाए।’’
पुलिस ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने धौला कुआं से लेकर एम्स और पश्चिमी दिल्ली तक 25 किलोमीटर के क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी के विश्लेषण के दौरान, घटना के समय कई स्थानों से एक सफ़ेद कार गुज़रती हुई दिखी, जिसके चालक की सीट की तरफ़ एक ‘डेंट’ था। आख़िरकार वाहन पश्चिम विहार में पाया गया। जानकारी जुटाने में पता चला कि कार एक महिला के नाम पर पंजीकृत थी।
जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन कार उसका पति चला रहा था।
डीसीपी ने कहा, ‘‘मेहता को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह एम्स से होते हुए ग्रीन पार्क की ओर तेज गति से वाहन चला रहा था, तभी उसने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और घबराकर मौके से भाग गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.