सिलचर (असम), तीन अगस्त (भाषा) असम के कछार जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कुछ जवानों द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास कटिगोरा में हुई और घायल व्यक्ति की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई।
इसके कारण स्थानीय सर्किल कार्यालय के सामने जनता ने विरोध प्रदर्शन किया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एक अधिकारी ने बताया, ‘बीएसएफ के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि सीमावर्ती इलाके के अमतोली गांव के निर्मोल नामसुद्र नामक एक युवक की शनिवार को कुछ बीएसएफ जवानों द्वारा बुरी तरह पिटाई के बाद मौत हो गई। बीएसएफ के जवान उसे शुक्रवार रात एक स्थानीय अस्पताल ले गए।’
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.