नोएडा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस- वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 में रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा फेस-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले जीतू (35 वर्ष) ने कथित मानसिक तनाव के चलते बीती रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि मृतक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।
उन्होंने बताया कि वहीं एक दूसरी घटना में नोएडा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले अमित प्रसाद नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई जिसकी पुलिस जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं. धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.