ठाणे, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोपर रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित हो गया।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की डोंबिवली इकाई के अधिकारियों के अनुसार इस घटना से पहले व्यक्ति को कुछ देर तक प्लेटफार्म पर घूमते देखा गया था। उन्होंने बताया कि वह सामान्य व्यवहार कर रहा था और उसके पास एक बैग था।
जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्रियों को लगा कि वह आदमी किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा होगा। अचानक, वह प्लेटफ़ॉर्म से उतरकर स्टेशन के पूर्वी हिस्से की ओर चलने लगा। जैसे ही कल्याण की ओर से एक एक्सप्रेस ट्रेन आई, वह पटरियों पर कूद पड़ा।’’
ट्रेन की टक्कर से वह व्यक्ति कई फुट दूर जा गिरा। उसे शास्त्री नगर नगर निगम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वह व्यक्ति लगभग 35 वर्ष का प्रतीत होता है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगा रहे हैं कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट या पहचान पत्र मिला है या नहीं।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.