scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- गांधी परिवार हिंदू विरोधी

राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- गांधी परिवार हिंदू विरोधी

खबरों के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी खाकी वर्दी उतार कर व्यक्ति की जान बचाई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कांग्रेस की नीतियों को लेकर नाराज़ चल रहा था. 

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 92वें राजस्थान के कोटा शहर से पदयात्रा शुरू की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह छह बजे कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए.

इसी बीच स्थानीय मीडिया के हवाले से एक खबर के मुताबिक कोटा में यात्रा के दौरान एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

खबरों के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी खाकी वर्दी उतार कर व्यक्ति की जान बचाई. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आत्मदाह की वजह कांग्रेस की नीतियों के प्रति उसकी नाराजगी को बताया जा रहा है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जैसे ही राहुल गांधी कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाने वाले थे इसी दौरान युवक ने उनके पास आकर पहले तो राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर देखते ही देखते आत्मदाह करने की कोशिश की.

खबर के मुताबिक आत्मदाह करने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं, क्योंकि गांधी परिवार हिंदू विरोधी है.’

हालांकि, इस बीच कुछ स्थानीय मीडिया ने यह भी कहा है कि विज्ञान नगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है.

छात्रों के साथ यात्रा में पहुंचे एक कोचिंग संस्थान के निदेशक ने बताया कि राहुल सड़क किनारे अपने लिए बनाए गए एक मंच पर गए और छात्रों से कुछ देर बातचीत की. जगपुरा से हवाई अड्डे के बीच की 12.5 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग राहुल के स्वागत के लिए एकत्रित हुए थे.

राहुल का पहले राजीव गांधी नगर में अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम था.

इस बीच, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचीं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, सोनिया का सवाई माधोपुर जाने का कार्यक्रम है.

प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नियमित उड़ान के जरिये नयी दिल्ली से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचीं. उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज में कुछ देर इंतजार किया और फिर बाहर निकलीं.

प्रवक्ता के मुताबिक, सोनिया का जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिये सवाई माधोपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए यात्रा कार्यक्रम में बूंदी/सवाई माधोपुर का उल्लेख है.

बता दें कि सोनिया का जन्मदिन नौ दिसंबर को है. गुरुवार को यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद शुक्रवार को भी विश्राम रहेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा 10 दिसंबर से दोबारा बहाल होगी.

राजस्थान कांग्रेस शासित पहला प्रदेश है, जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंची है. 21 दिसंबर को हरियाणा में दाखिल होने से पहले यह पदयात्रा 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

बता दें कि सात दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान से पहले सात राज्यों से होकर गुजर चुकी है, जिनमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल हैं. यह यात्रा 150 दिनों में लगभग 3,570 किलोमीटर की दूरी तय कर फरवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.


यह भी पढ़ेंः कुढ़नी से भाजपा, रामपुर से सपा तो पदमपुर से बीजद आगे, जानें विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के परिणाम


 

share & View comments