कोलकाता, चार अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक व्यक्ति के पास से 6.58 लाख ‘टका’ (बांग्लादेशी मुद्रा) नकद बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बीएसएफ के मुताबिक, बीएसएफ की 102वीं बटालियन के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को घोजाडांगा सीमा चौकी क्षेत्र से इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
बयान में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्ति ने बीएसएफ को बताया कि यह मुद्रा उसे एक स्थानीय व्यक्ति ने दी थी और उसे रकम को सीमा पार इंतजार कर रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति को सौंपना था तथा इसके बदले में उसे 500 रुपये देने का वादा किया गया था।
बीएसएफ ने बयान में कहा, ‘‘व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ किये जाने पर इस तस्करी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, और ये सीमा पार एक सक्रिय नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।’’
बीएसएफ ने बताया कि आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त बांग्लादेशी मुद्रा के साथ पुलिस को सौंप दिया गया।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.