scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के सांबा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ के कौलपुर गांव निवासी मंजीत सिंह उर्फ ​​बिल्ला ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर किसी ज्वलनशील तेल से पवित्र ग्रंथ को आग लगा दी, जिसके बाद सिख समुदाय ने व्यापक प्रदर्शन किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।’’

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments