scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशकोच्चि हवाई अड्डे से हाइब्रिड गांजे की तस्करी की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोच्चि हवाई अड्डे से हाइब्रिड गांजे की तस्करी की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

कोच्चि, 26 अप्रैल (भाषा) केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हाइब्रिड गांजे की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में मलप्पुरम के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.5 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 5.5 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ जब्त किया है। सीम शुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक विवेक नायर ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सीमाशुल्क आयुक्तालय (निवारक) के उच्च प्रदर्शन इकाई (एचपीयू) के अधिकारियों ने कोच्चि से इंडिगो की उड़ान से संयुक्त अरब अमीरात के रास-अल खैमाह जा रहे एक यात्री को रोका था।

अधिकारियों ने हवाई अड्डे के प्रस्थान हॉल में यात्री के ट्रॉली बैग की गहन जांच की और उसके पास से लगभग 5.5 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ बरामद किया।

विभाग ने बताया कि मादक पदार्ख को खाद्य पैकेट के अंदर छिपाकर रखा गया था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपये है।

नायर ने बताया कि यात्री को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रीति शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments