scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशनवी मुंबई में बहन को आग लगाने की कोशिश के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नवी मुंबई में बहन को आग लगाने की कोशिश के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, चार जनवरी (भाषा) नवी मुंबई में एक व्यक्ति को अपनी 17 वर्षीय बहन को आग लगाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को एपीएमसी इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी बहन का किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी बहन को घटनास्थल पर कथित तौर पर बुलाया, उस पर पेट्रोल डाला और उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और लाइटर से उसे आग लगाने की धमकी दी।

अधिकारी ने बताया कि लड़की किसी तरह से खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और उसने पुलिस से शिकायत की।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments