चंडीगढ़, 19 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बताकर एक व्यापारी से जबरन वसूली करने की कोशिश करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान लवजीत के रूप में हुई है और उसने एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
डीजीपी गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आरोपी की पहचान फरीदकोट के बरगारी निवासी लवजीत के रूप में हुई है। उसने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी तथा व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस सिलसिले में सोहाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया और पुलिस की नजर से बचने के लिए जबरन वसूली के लिए कॉल किया।
डीजीपी ने कहा, ‘‘ हाल के कई मामलों में यह देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है, ऐसे झूठे दावों के जरिए आम जनता के डर का फायदा उठा रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानून अपना काम कर सके।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.