नागपुर, तीन अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने सुबह शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन करके धमकी दी।
जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे फोन किया गया था।
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित मोबाइल नंबर का पंजीकरण नागपुर शहर के सक्करदरा इलाके में विमा दवाखाना के पास तुलसी बाग रोड निवासी उमेश विष्णु राउत के नाम से था।
उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल लोकेशन और त्वरित तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने विमा दवाखाना परिसर से राउत को हिरासत में ले लिया। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में अपराध शाखा ने औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया।’’
अधिकारी ने कहा कि राउत के बारे में बताया जाता है कि वह देशी शराब की दुकान पर काम करता था।
पुलिस ने बताया कि राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.