बीजापुर, एक अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के नैमेड़ क्षेत्र की है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को एक महिला ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि जब वह शौच के लिए गई थी तब एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा अलग-अलग दल बनाकर मामले की छानबीन शुरू की गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और महिला ने भी उसकी पहचान कर ली है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया है।
भाषा सं संजीव संजीव नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.