ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 13 मई की देर रात खरगोदा-जुनादुरखी जंगल में लड़की के साथ बलात्कार किया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘मामले को सुलझाने के लिए कई टीम बनाई गईं। जंगल में तलाशी के दौरान हमें एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला। विस्तृत पूछताछ करने पर शिवम अशोक वाल्वी नाम के व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया। वह पास के एक ईंट भट्टे पर काम करता है। घटना के 24 घंटे के भीतर ही उसे पकड़ लिया गया।’
अधिकारी ने बताया कि वाल्वी पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.