scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

सोनभद्र (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के अनपरा बाजार में रहने वाले आरोपी अजय कुमार चौरसिया (27) को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया।

रेणुसागर पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश कुमार सिंह के अनुसार, चौरसिया ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अभद्र टिप्पणी के साथ राहुल गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी।

सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता मृदुल मिश्रा की शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments