scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशमेट्रो में आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मेट्रो में आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर बुधवार रात करीब आठ बजकर 30 मिनट की है। उस समय रक्षाबंधन पर्व के कारण ट्रेन के डिब्बे में काफी भीड़ थी।

अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग की मां को पता चला कि भीड़भाड़ के बीच डिब्बे में आरोपी व्यक्ति ने हस्तमैथुन कर वीर्य उनकी बेटी पर गिरा दिया और वह सीलमपुर स्टेशन पर उतर गईं।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी व्यक्ति को प्रत्यक्षदर्शी एवं दो यात्रियों ने पकड़ लिया और शाहदरा स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के हवाले कर दिया।

इसके बाद स्टेशन अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments