ठाणे, 23 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 75 वर्षीय महिला की हत्या करने, उसके आभूषण चुराने तथा उसकी 97 वर्षीय मां पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना 18 और 19 अगस्त की दरम्यानी रात शाहपुर तालुका के गंडुलवाड़ गांव में पीड़िता के फार्महाउस पर हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शिवाजी बलवंत धसाडे (25) के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘कुछ अज्ञात लोग पीड़ितों के फार्महाउस में घुस गए और मां-बेटी पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा किसी कठोर और कुंद वस्तु से हमला किए जाने से वीना दौलताराम हरपलानी (75) की मौत हो गई, जबकि उनकी 97 वर्षीय मां लक्ष्मी नारायणदास दलवानी (97) गंभीर रूप से घायल हो गईं।’
उन्होंने बताया कि मृतक महिला के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को खिनावली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा ने जांच में मदद की और मजदूरों व स्थानीय निवासियों से पूछताछ की। खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने धसाडे को हिरासत में लिया, जिसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.