नागपुर, 16 नवंबर (भाषा) नागपुर में अपनी 19 वर्षीय पत्नी की वफादारी पर संदेह होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरोपी सुनील नारायण यदुवंशी देर रात करीब दो बजे नशे में घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए पाया।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों में बहस हुई और उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। हालांकि परिवार ने पहले दावा किया कि यह एक आकस्मिक मौत थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
