पालघर (महाराष्ट्र), तीन फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने पिछले महीने पालघर जिले के बोइसर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़ित जिले में नकली शराब के कारोबार में शामिल थे और उनके बीच विवाद की वजह से यह हत्या हुई। मीरा-भयंदर, वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस की अपराध इकाई-तीन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने बताया कि छह जनवरी को दीपक भारद्वाज (35) का शव मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सकवार गांव के पास पड़ा मिला था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच से पता चला कि भारद्वाज के दोस्त हरिशंकर गौरीशंकर निषार (30) और एक अन्य व्यक्ति ने उसकी हत्या तब की थी जब वे विरार से बोइसर लौट रहे थे। आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।’’
अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी के उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई। बदख ने बताया कि पुलिस कर्मी 20 दिनों से अधिक समय तक वहां रहे और आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने उसके घर पर नजर रखी।
उन्होंने कहा कि आरोपी को विरार लाया गया और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। भारद्वाज और आरोपी नकली शराब बनाते थे, लेकिन कारोबार को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस ने कहा कि नतीजा यह हुआ कि आरोपी ने भारद्वाज को खत्म करने की योजना बनाई और अपने दोस्त की मदद से उसकी हत्या कर दी।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.