scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशसंगीत वीडियो में भूमिकाएं देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

संगीत वीडियो में भूमिकाएं देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक प्रतिष्ठित संगीत कंपनी के लिए कास्टिंग एजेंट बनकर अभिनेता और मॉडल बनने की आकांक्षा रखने वाले लोगों को संगीत वीडियो में भूमिकाएं देने का फर्जी पेशकश देकर ठगी करने वाले एक साइबर जालसाज को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल देव (33) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि वह फरीदाबाद का निवासी है और उसे चंडीगढ़ से पकड़ा गया।

मामला तब प्रकाश में आया जब शाहदरा की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया और दावा किया कि वह एक संगीत कंपनी की कास्टिंग टीम (भर्ती करने वाले दल) से है।

पुलिस ने बताया कि महिला को बताया गया कि उसे एक आगामी संगीत वीडियो में भूमिका के लिए चुना गया है और मुंबई में ऑडिशन हेतु विमान टिकट बुक करने के लिए 20,462 रुपये का भुगतान करने को कहा गया, साथ ही बाद में पैसे वापस करने का वादा भी किया गया।

उन्होंने बताया कि जालसाजों ने नकली फ्लाइट टिकट भी शेयर किए। 25 मार्च को भुगतान होने के बाद सभी संपर्क काट दिए गए और आरोपी ने उसे ब्लॉक कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 11 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच शुरू कर दी गई।

धोखाधड़ी के लिए जिस बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था उसका पता एक टीम ने एकता शर्मा नामक महिला के रूप में लगाया। महिला ने स्वीकार किया कि यह खाता राहुल देव के निर्देश पर खोला गया था और वह इसे संचालित कर रहा था। पुलिस ने छह मई को चंडीगढ़ से देव को पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि देव ने आशीष नामक एक साजिशकर्ता के साथ मिलकर इस तरीके का उपयोग करके कम से कम 17 कलाकारों के साथ ठगी की है। राहुल ने खुद को एक प्रसिद्ध निर्देशक बताया, जबकि आशीष ‘वॉइस मॉड्यूलेशन’ के माध्यम से महिला कास्टिंग एजेंट बना।’

उन्होंने कहा, ‘दोनों ने पीड़ितों का विश्वास जीतने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया और उन्हें विमान के फर्जी टिकट बुक करके धन हस्तांतरित करने का लालच दिया।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments