scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशखुद को ओडिशा का मुख्यमंत्री बता सिमफेड अध्यक्ष को फोन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

खुद को ओडिशा का मुख्यमंत्री बता सिमफेड अध्यक्ष को फोन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

गंगटोक, 29 जून (भाषा) पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने खुद को ओडिशा का मुख्यमंत्री बताकर ‘सिक्किम स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड’ (सिमफेड) के अध्यक्ष तेनजिंग दोरजी को फोन कर एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पैसे मांगे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोरजी ने सदर पुलिस थाना में फोन कर मौखिक शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को ओडिशा का मुख्यमंत्री बताते हुए एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पैसे की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि दोरजी ने फोन करने वाले को राज्य की राजधानी में मिलने के लिए कहा और जैसे ही वह पहुंचा, पुलिस की एक टीम ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी अभिजीत मंडल (25) के रूप में हुई है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल से पूछताछ की जा रही है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments