तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (भाषा) केरल में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के आवास पर पिछले हफ्ते कथित तौर पर हमला करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कन्नूर के रहने वाले मनोज को यहां के पास थम्पनूर से पकड़ा गया।
उन्होंने बताया, “हमारे पास उस शख्स के सीसीटीवी फुटेज पहले से ही थे और हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। हमें वह थम्पनूर में मिला, जहां वह शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था।”
व्यक्ति मोहल्ले से परिचित बताया जा रहा है और वह पहले शहर के कई होटलों में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
नौ फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने यहां मुरलीधरन के आवास को निशाना बनाया था और उसकी खिड़की के शीशे तोड़ दिये थे।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.