मुंबई, 26 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने सोमवार को बताया कि विक्रोली में ‘रोड रेज’ की घटना में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार दोपहर घाटकोपर पूर्व में सर्विस लेन पर हुई।
उन्होंने बताया कि विक्रोली के कार डीलर जीशान रफीक शेख पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि जीशान की ‘ओवरटेक’ करने को लेकर दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति से बहस हुई थी।
उन्होंने बताया कि पंतनगर थाने में दोपहिया वाहन चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई गई थीं।
अधिकारी ने बताया कि विक्रोली निवासी सुरेश जायसवाल को तकनीकी सबूतों और खुफिया जानकारी की मदद से घटना के 24 घंटे के भीतर ही अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि जायसवाल को पंतनगर पुलिस को सौंप दिया गया है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.