scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को कथित तौर पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को कथित तौर पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

हिसार, आठ जून (भाषा) हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को कथित तौर पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने यहां बताया कि आरोपी की पहचान कंवराराम के रूप में हुई है जिसे राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया गया है।

बिश्नोई को मंगलवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, बिश्नोई ने ट्विटर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।

हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक बिश्नोई को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने ‘‘अपने तरीके नहीं बदले’’ तो उनका वही हाल होगा जो पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का हुआ है।

गौरतलब है कि मूसेवाला की पंजाब के मानसा में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बिश्नोई के मोबाइल फोन पर दोपहर में व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिली थी जिसके बाद विधायक के निजी सहायक ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत हिसार जिले के आदमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments