scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशममता ने प्रशांत किशोर के साथ मंच साझा किया, मतभेद की अटकलों को किया खारिज

ममता ने प्रशांत किशोर के साथ मंच साझा किया, मतभेद की अटकलों को किया खारिज

Text Size:

कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने आई-पीएसी से अलग होने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को यहां पार्टी की एक बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मंच साझा किया।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी यहां नजरूल मंच पर तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के दौरान मौजूद थे। इस अवसर पर एक नयी प्रदेश समिति के गठन की घोषणा करने वालीं टीएमसी प्रमुख को कार्यक्रम में किशोर के साथ बातचीत करते देखा गया।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘आई-पीएसी और टीएमसी के बीच मतभेद पैदा होने की कुछ खबरें आई थीं। लेकिन राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं है। समय के साथ स्थितियां बदलती हैं। यह अच्छा है कि हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं।’’

निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी में हाल में हुई खींचतान ने टीएमसी और किशोर के नेतृत्व वाले आई-पीएसी के बीच संबंधों में कथित तनाव को सामने ला दिया था। मीडिया के एक धड़े में यह भी कहा गया था कि दोनों की राहें अलग हो सकती हैं।

आई-पीएसी ने मीडिया की खबरों को ‘‘निराधार’’ करार दिया था, लेकिन टीएमसी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया था कि आई-पीएसी और किशोर पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।

टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद किशोर और उनकी कंपनी आई-पीएसी को 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपना अभियान और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए काम पर रखा था। पिछले साल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की भारी जीत के बाद इसने आई-पीएसी के अनुबंध को 2026 तक बढ़ा दिया।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments