scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशममता बनर्जी के सहयोगी अनुब्रत मोंडल की 24 अगस्त तक बढ़ी CBI की हिरासत

ममता बनर्जी के सहयोगी अनुब्रत मोंडल की 24 अगस्त तक बढ़ी CBI की हिरासत

मोंडल को पिछले हफ्ते 2020 के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने इससे पहले उन्हें 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा था.

Text Size:

कोलकाता: आसनसोल की एक विशेष अदालत ने शनिवार को टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 24 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया.

मोंडल को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया जिसके बाद उन्हें पहले सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी मोंडल को पिछले हफ्ते 2020 के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने इससे पहले उन्हें 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा था.

सीबीआई ने मोंडल को कई बार तलब किया था, लेकिन वह स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर बचे हुए थे. आखिरकार उन्हें 11 अगस्त को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के कारण भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आरोप लगाया था कि मंडल को सीबीआई का सम्मन ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ था. भाजपा नेताओं ने बार-बार टीएमसी शासन पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 21 सितंबर, 2020 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट को भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक अवैध पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया. एजेंसी ने दावा किया था कि मामले की जांच के दौरान अनुब्रत मोंडल का नाम सीबीआई की जांच के दायरे में आया था.


यह भी पढ़ें: सुधारों में सुस्ती पर खीज आए तो ‘बे-कसूर’ सजायाफ्ता IAS अधिकारी एचसी गुप्ता को याद करें


 

share & View comments