scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं ममता बनर्जी

उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं ममता बनर्जी

Text Size:

लखनऊ, सात फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची। यहां अमौसी स्थित हवाई अड्डे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया।

सपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर सोमवार को यह जानकारी साझा की। यादव ने ट्वीट किया, ‘‘बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे। दीदी से अपना वादा है हम फिर जीतकर आएंगे।” सपा अध्यक्ष ने बनर्जी को गुलदस्ता देते हुए ट्विटर पर तस्वीर साझा कर लिखा है- यूपी में दीदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

जानकारों के अनुसार, हवाई अड्डे से ममता बनर्जी अखिलेश यादव के साथ बाहर निकलीं। यहां तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। ममता बनर्जी हजरतगंज स्थित एक होटल में विश्राम करेंगी। मंगलवार को बनर्जी सपा कार्यालय पहुंचेगी और वहां अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वह वर्चुअल माध्‍यम से एक रैली को भी संबोधित करेंगी।

भाषा आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments