कोलकाता : मोदी 11 जनवरी से दो दिन की यात्रा पर कोलकाता यात्रा पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रविवार को एक कार्यक्रम में मंच साझा करने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि राजभवन में मोदी और बनर्जी की एक बैठक होगी.
पीएम मोदी ने दौरे पर रवाना होने से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज और कल के अपने पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर उत्साहित हूं. इस दौरान मुझे स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर रामकृष्ण मिशन जाने का भी मौका मिलेगा. इस स्थान पर कुछ खास है.’ पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में रामकृष्ण मिशन के स्वामी आत्मास्थानंद को याद करते हुए लिखा कि इस मौके पर उनकी कमी खलेगी. उन्होंने ही मुझे जन सेवा ही प्रभु सेवा की सीख दी थी.
Prime Minister Narendra Modi: Yet, there will be a void too! The person who taught me the noble principle of ‘Jan Seva Hi Prabhu Seva’, the venerable Swami Atmasthananda Ji will not be there. It is unimaginable to be at the Ramakrishna Mission and not have his august presence! https://t.co/r8AuFtX2QM
— ANI (@ANI) January 11, 2020
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘जहां तक हमें मालूम है, वह (ममता बनर्जी) 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जहां प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे.’
केओपीटी के 150 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनर्जी को आमंत्रित करने के लिए जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को निजी तौर पर राज्य सचिवालय गए थे.
इस बीच, मोदी-ममता की संभावित मुलाकात पर विपक्षी माकपा के विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तृणमूल कांग्रेस का ‘दोहरा मापदंड’ उजागर हो गया है.
हालांकि, पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि संघीय ढांचे में यह उम्मीद की जाती है कि कोई भी मुख्यमंत्री उस सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)