scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशममता ने गोदामों के अग्नि सुरक्षा आडिट के लिए समिति गठित करने को कहा

ममता ने गोदामों के अग्नि सुरक्षा आडिट के लिए समिति गठित करने को कहा

Text Size:

कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) कोलकाता के एक गोदाम में भीषण आग लगने के एक दिन बाद, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें महानगर में ऐसी इकाइयों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने के लिए कहा है।

तंगरा इलाके स्थित गोदाम में शनिवार शाम लगी भीषण आग पर 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया था जो बगल की इमारत में भी फैल गई थी।

कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मुझे एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के लिए कहा है, जिसमें पुलिस, अग्निशमन विभाग और निगम के अधिकारी शामिल होंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कितने गोदाम हैं और अग्नि सुरक्षा मापदंडों के संदर्भ में कितने जोखिम में हैं। सरकार समिति की रिपोर्ट के अनुसार कार्य करेगी।’’

हकीम, शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि एक फोरेंसिक टीम आग के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेगी ।

अधिकारी के मुताबिक, गोदाम में रेक्सिन (सिंथेटिक लेदर) और कुछ रसायन, कपूर का तेल और अल्कोहल समेत अन्य ज्वलनशील वस्तुएं थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर यह सिर्फ एक रेक्सिन का गोदाम होता, तो आग इतनी देर तक नहीं जलती। फोरेंसिक विभाग के अधिकारी आएंगे और कारण का पता लगाएंगे।’

कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने आग के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि एक फोरेंसिक टीम जांच करेगी।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments