scorecardresearch
Sunday, 15 September, 2024
होमदेशममूटी ने हेमा समिति की रिपोर्ट लागू करने का अनुरोध किया

ममूटी ने हेमा समिति की रिपोर्ट लागू करने का अनुरोध किया

Text Size:

कोच्चि, एक सितंबर (भाषा) अभिनेता ममूटी ने रविवार को फिल्म उद्योग में किसी भी ‘पावर ग्रुप’ की मौजूदगी से इनकार किया और इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में न्यायमूर्ति हेमा समिति गठित करने की राज्य सरकार की पहल की सराहना की और अनुरोध किया कि यदि कोई कानूनी बाधाएं हैं तो आवश्यक कानून बनाकर समिति की सिफारिशों को लागू किया जाए।

रिपोर्ट और उसके बाद सिनेमा जगत को हिला देने वाले आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ममूटी ने कहा कि वह समिति की रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों और समाधानों का तहे दिल से स्वागत और समर्थन करते हैं तथा उन्होंने फिल्म उद्योग के सभी संगठनों से उन्हें लागू करने में साथ आने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस कई महिलाओं द्वारा की गई यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायतों की सख्ती से जांच कर रही है इसलिए एजेंसी को अपनी जांच ईमानदारी से करने दी जानी चाहिए।

अभिनेता ने यह भी कहा कि चूंकि समिति की पूरी रिपोर्ट अदालत के समक्ष है इसलिए वह दंड पर निर्णय कर सकती है।

ममूटी ने अपने पोस्ट में कहा कि उनकी प्रतिक्रिया में देरी हुई क्योंकि वह अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन और उसके नेतृत्व द्वारा समिति की रिपोर्ट पर पहले प्रतिक्रिया दिए जाने का इंतजार कर रहे थे।

अभिनेता ने कहा, ‘इसलिए फिल्म उद्योग में काम करने वालों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटे।’

उनकी यह प्रतिक्रिया फिल्म उद्योग में उनके सहयोगी अभिनेता मोहनलाल द्वारा समिति की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे पर अपनी चुप्पी तोड़ने के एक दिन बाद आई है।

मोहनलाल ने भी उद्योग में किसी ‘पावर ग्रुप’ के अस्तित्व से इनकार किया था और कहा था कि सिनेमा समाज का एक हिस्सा है और जो कुछ अन्य जगहों पर होता है वही फिल्म जगत में भी हो रहा है।

उन्होंने भी पैनल की रिपोर्ट का स्वागत किया था और कहा था कि अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

केरल सरकार ने 2017 में अभिनेत्री पर हमला मामले के बाद न्यायमूर्ति के हेमा समिति का गठन किया था।इसकी रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments