scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशममूटी, दुलकर सलमान, पृथ्वीराज ने मलयालम अभिनेत्री ललिता के निधन पर जताया शोक

ममूटी, दुलकर सलमान, पृथ्वीराज ने मलयालम अभिनेत्री ललिता के निधन पर जताया शोक

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) अभिनेता ममूटी, दुलकिर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन समेत मलयालम फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियों ने मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता के निधन पर शोक जताया है।

केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात यहां त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। वह 74 वर्ष की थीं।

दो बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मलयालम फिल्म उद्योग के अत्यधिक सम्मानित सितारों में से एक थीं। केपीएसी ललिता को ‘कुट्टुकुडुंबम’, ‘कट्टाथे किलिककोडु’, ‘अमरम’, ‘शांतम’ और ‘स्नेहावीदु’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

ममूटी ने टि्वटर पर दिग्गज अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसे मैं बहुत सम्मान देता और प्यार करता हूं। सम्मान के साथ उन यादों को साझा कर रहा हूं जिन्हें कभी नहीं भुला पाऊंगा।’’

दुलकिर सलमान (35) ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘मैंने एक सह-कलाकार के रूप में सबसे अधिक प्यार उनके लिए महसूस किया है। एक अभिनेत्री के रूप में वह करिश्माई व्यक्तित्व वाली थीं, उनकी प्रतिभा का उनकी मुस्कान के रूप वर्णन किया जा सकता है। उनके साथ काम कर मैंने बहुत कुछ सीखा है।’’

सलमान ने ललिता के साथ ‘चार्ली’ और ‘वाराणे अवश्यामुंद’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

ललिता के साथ ‘एडम जोन’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुकुमारन ने कहा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात रही है।

सुकुमारन ने ट्वीट किया, ‘‘ ललिता जी की आत्मा को शांति मिले! आपके साथ रूपहले पर्दे पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी! मैं जिन बेहतरीन कलाकारों को जानता हूं, उनमें से एक आप थीं।’’

इसके अलावा कीर्ति सुरेश और फहाद फाजिल समेत अन्य कलाकारों ने भी दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ विवाह हुआ था। ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी थीं।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments