कोलकाता, तीन सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आदिवासी समुदाय के लोगों को करम परब की शुभकामनाएं दीं।
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने करम परब पर पहले एक विभागीय अवकाश की शुरुआत की थी, जिसे बाद में राज्य अवकाश में बदल दिया गया।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य में अवकाश होता है और इसके साथ ही पंडित रघुनाथ मुर्मू के जन्मदिवस और हूल दिवस पर भी अवकाश होता है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ये निर्णय आदिवासी समुदाय के प्रति हमारे अटूट सम्मान को दर्शाते हैं।’
भाषा सुमित वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.