कोलकाता, एक मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को मध्य कोलकाता स्थित उस होटल का दौरा किया जहां मंगलवार रात भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
ममता बनर्जी दीघा से लौटते समय बड़ाबाजार के मछुआ फलपट्टी इलाके में पहुंचीं और उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वाले प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखने और उनका पता लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन तथा अग्निसेवा विभाग के अधिकारियों की विशेष समितियां बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ये दल शहरों में और जिला मुख्यालयों में औचक निरीक्षण करेंगे। प्रशासन में वे लोग भी सजा के दायरे में आएंगे जो अपर्याप्त अग्नि सुरक्षा वाली इमारतों को एनओसी देने में चूक के दोषी पाए जाएंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समितियां रिपोर्ट तैयार करेंगी और अगले 15 दिन में मेरे कार्यालय में जमा करेंगी।’’
कोलकाता के बीचोंबीच स्थित बड़ाबाजार क्षेत्र में मंगलवार रात एक होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।
दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
भाषा
वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.