scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशममता ने राजा राममोहन राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

ममता ने राजा राममोहन राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

कोलकाता, 22 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाज सुधारक राजा राममोहन राय को बृहस्पतिवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारतीय आधुनिकता का अग्रदूत बताया।

बनर्जी ने कहा कि लोग रॉय को जीवन के हर कदम पर याद करते हैं।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं भारतीय आधुनिकता के अग्रदूत एवं महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय को आज उनके जन्मदिन पर विनम्र श्रद्धांजलि देती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राममोहन राय भारतीय पुनर्जागरण की पहली प्रमुख हस्ती और प्रबुद्ध एवं राष्ट्रवादी भारत की कल्पना करने वाले दूरदर्शी थे। हम आज भी अपने जीवन के हर कदम पर उन्हें याद करते हैं।’’

वर्ष 1772 में जन्मे रॉय एक प्रमुख समाज सुधारक, विद्वान और धार्मिक नेता थे जिन्हें ‘‘भारतीय पुनर्जागरण का जनक’’ भी कहा जाता है।

उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक सुधारों की वकालत करके आधुनिक भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रॉय सती प्रथा को खत्म करने और विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के लिए भी जाने जाते हैं। 1833 में उनका निधन हो गया था।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments