scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशममता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

ममता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

कोलकाता, 21 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने उन्हें दूरदर्शी विचार वाला और देश के लिए शहीद होने वाला नेता बताया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं। राजीव जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह भारत के लिए शहीद हो गए।’’

तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में 21 मई 1991 को एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की जान चली गई थी।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments