scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशममता ने आतंकी मुठमेड़ में शहीद जवान की पत्नी को नौकरी दी

ममता ने आतंकी मुठमेड़ में शहीद जवान की पत्नी को नौकरी दी

Text Size:

सुति (पश्चिम बंगाल) छह मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद सेना के हवलदार झंटू अली शेख की पत्नी को मंगलवार को पुलिस होमगार्ड की नौकरी प्रदान की तथा उनके परिवार को भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने शेख के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है।

जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके में पिछले महीने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शेख शहीद हो गए थे।

बनर्जी ने कहा, ‘कृष्णानगर के तेहट्टा के झंटू अली शेख ने देश के लिए अपनी जान दे दी है। हमें उन पर गर्व है, हम उन्हें सलाम करते हैं। आज उनकी पत्नी शहनाज शेख को कृष्णनगर पुलिस जिले में होमगार्ड की नौकरी दी गई है। हमने बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी परिवार को 10 लाख रुपये दिये हैं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा उनके परिवार के सदस्य के रूप में उनके साथ रहेंगी।

बनर्जी मुर्शिदाबाद जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पिछले महीने हुए सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों से मुलाकात की।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments