कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. वेस पेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि हॉकी और खेल चिकित्सा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
म्यूनिख में 1972 में खेले गए ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार सुबह यहां निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हॉकी के प्रति वेन पेस के समर्पण और खेल चिकित्सा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। लिएंडर, पेस के मित्रों और कोलकाता के जिन अनेक क्लब से वह जुड़े रहे, उनके सदस्यों सहित उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.