कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को जाने-माने अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ‘‘बंगाल का प्रतिभाशाली बेटा और प्रख्यात विद्वान’’ बताया।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष देबरॉय का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निधन हो गया।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल के एक प्रतिभाशाली बेटे और प्रख्यात विद्वान (देबरॉय).. उन्हें हम हमेशा याद रखेंगे।’’
उन्होंने शोक संतप्त परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
देबरॉय (69) कोलकाता के पास नरेंद्रपुर में रामकृष्ण मिशन स्कूल और शहर के प्रेसिडेंसी कॉलेज के पूर्व छात्र थे।
उन्हें 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.