scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशनंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं ममता बनर्जी, धक्का देने का लगाया आरोप

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं ममता बनर्जी, धक्का देने का लगाया आरोप

ममता ने कहा, ‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था. मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी. कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया. कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया.’

Text Size:

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है.

घटना शाम को उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था. मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी. कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया. कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया.’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है.

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घटना के समय मौके पर कोई स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था.

नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे साजिश है.

इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को जेड-प्लस की सुरक्षा प्राप्त है.

बनर्जी को रात्रि विश्राम नंदीग्राम में ही करना था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है.

वह पिछले दो दिन से पूर्व मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं. आज दिन में ही उन्होंने हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया था.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP-JJP सरकार के खिलाफ मत विभाजन के बाद अविश्वास प्रस्ताव गिरा


 

share & View comments